इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स नवंबर परीक्षा (CA Exams November 2020) का शेड्यूल जारी किया है। ICAI काउंसिल द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक अगली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन कोर्स (न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (IPC) (नई व पुरानी स्कीम दोनों), और फाइनल एग्जाम (पुरानी व नई स्कीम दोनों) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक फाउंडेशन कोर्स परीक्षा (नई स्कीम) 9, 11, 15 और 17 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।
ICAI इससे पहले कोरोना की स्थिति को देखते हुए जुलाई-अगस्त में निर्धारित मई चक्र की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर चुका है। इस परीक्षा को ICAI ने नवंबर में होने वाली परीक्षा में मिला दिया है। ICAI द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है -
परीक्षा तिथि |
|
फाउंडेशन कोर्स |
नवंबर 9, 11, 15 और 17, 2020 |
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेन- ओल्ड स्कीम |
नवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप नवंबर 10, 12, 16, 2020- ग्रुप |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन – न्यू स्कीम
|
नवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप नवंबर 10, 12, 16, 18, 2020- ग्रुप |
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन(ओल्ड एवं न्यू) |
नवंबर 1, 3, 5 &, 2020- ग्रुप नवंबर 9, 11, 15 व 17, 2020- ग्रुप |
ये भी पढ़े -
शिक्षा व रोजगार की अन्य खबरों की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें - Click Here
सरकारी नौकरी की अन्य खबरों की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें - Click Here